Weather Rain Alert, IMD Weather Update, Mausam Update, Monsoon 2024 : मौसम में बदलाव के साथ कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है। दिल्ली एनसीआर में बारिश का मौसम सुहाना राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए है।
आज पहाड़ों से लेकर मैदान इलाकों तक बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया है।
गुजरात में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा आज गुजरात में भारी बारिश की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने के कारण महाराष्ट्र गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
हल्की बारिश की चेतावनी जारी
राजधानी दिल्ली में भी आज हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उड़ीसा में 4 सितंबर से 10 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मलका नगरी कोल्हापुर नवरंगपुर और गजपति जिले में भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान भी कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है।मौसम विभाग द्वारा आज इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उसमें गुजरात के उदयपुर नर्मदा और सूरत के अलग-अलग स्थान पर अत्यधिक बड़ी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश में हुआ फिर से मौसम करवट लेने वाला है।
4 सितंबर से 7 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा तेलंगाना विदर्भ मराठवाडा मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी
पूर्वी राजस्थान सहित गुजरात कर्नाटक केरल उत्तराखंड हिमाचल और अंडमान निकोबार दीप समूह में माध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।आसमान बादल छाए रहेंगे।
अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
हालांकि बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल में बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा तीन दिन के बाद इन क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा।
गोवा महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्र प्रदेश तमिलनाडु के अलावा उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिक्किम सहित असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।