IAS Interview question: चेक को हिंदी में क्या कहते हैं ? 100 में से 99 को नहीं पता सही जवाब, आपके लिए भी है ये चैलेंज !
IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।
IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।
अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
Read More :-
Optical Illusion: टमाटरों के बीच छिपे “गुलाब जामुन” को ढूंढ कर दिखाओ, 100 में से 99 लोग हो गए फेलhttps://t.co/klhkfi9mgz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2023
इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता।
आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।
दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।
कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।
आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
✓ चेक को हिंदी में क्या कहते हैं ? 100 में से 99 को नहीं पता सही जवाब, आपके लिए भी है ये चैलेंज !
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
सवाल– वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
उत्तर : ✓ परछाई ।
सवाल : वह क्या है, जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
उत्तर : ✓ कल ।
सवाल– ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
उत्तर : ✓ हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है ।
सवाल– वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
उत्तर : ✓ सूरज ।
सवाल– कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
उत्तर : ✓ मेहनत का फल ।
सवाल– वह कौन सी चीज है, जिसे औरते साल में एक ही बार खरीदती हैं?
उत्तर : ✓ राखी ।
Read More :-
सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
उत्तर : ✓ डांट-फटकार ।
सवाल : लड़की के शारीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
उत्तर : ✓ लेडी फिंगर ।
सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
उत्तर : ✓ ऑक्टोपस
सवाल– वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं ?
उत्तर : ✓ “अंधेरे” को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते हैं ।
सवाल– भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर : ✓ देहरादून ।
सवाल– वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
उत्तर : ✓ भविष्य ।
Read More :-
सवाल– लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
उत्तर : ✓ परछाई ।
सवाल : कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
उत्तर : ✓ चमगादड़
सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकतें हैं?
उत्तर : ✓ जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं ।
सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो क आंख से आगे की तरफ तथा दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
उत्तर : ✓ गिरगिट सा जानवर है जो कि आगे से तथा पीछे से दोनों तरफ अपनी अलग-अलग आंखों से देख सकता है ।
सवाल– ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
उत्तर : ✓ धोखा ।
सवाल– कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
उत्तर : ✓ “अंडा” अगर गर्म किया जाए तो वह जम जाएगा ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है… धनादेश
चेक को हिंदी में धनादेश कहते हैं।
Read More :-
Optical Illusion: टमाटरों के बीच छिपे “गुलाब जामुन” को ढूंढ कर दिखाओ, 100 में से 99 लोग हो गए फेलhttps://t.co/klhkfi9mgz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2023
इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।
Read More :-
Note :- ऊपर दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट पर आधारित है।KhabarBastar.in इसकी पुष्टि नहीं करता ।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |