GK Quiz: वो क्या चीज है जो सुबह को हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद होती है? दम है तो बताओ
IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।
IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।
अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
Read More :-
GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है? दम है तो बताओ, 99% लोग हो गए फेलhttps://t.co/QcGnZb5kVG
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 19, 2023
इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता।
आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।
दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।
कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।
आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
✓ GK Quiz: वो क्या चीज है जो सुबह को हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद होती है? दम है तो बताओ
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
सवाल– सबसे अधिक दिन तक जीवित रहने वाला प्राणी कौन सा है?
उत्तर : ✓ कछुआ ।
सवाल : ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते?
उत्तर : ✓ केले का पेड़ ।
सवाल– वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
उत्तर : ✓ छिपकली और ऑक्टोपस ।
सवाल– सबसे पहले नोटबंदी किस देश में हुई थी?
उत्तर : ✓ घाना देश में ।
सवाल– मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन कौन सा जीव है?
उत्तर : ✓ मच्छर ।
सवाल– किस देश में सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती है?
उत्तर : ✓ माभारत में ।
Read More :-
GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है? दम है तो बताओ, 99% लोग हो गए फेलhttps://t.co/QcGnZb5kVG
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 19, 2023
सवाल सवाल– ऐसा कौन है जो नाक पर चढ़ता है और कान पकड़कर पढ़ाता है?
उत्तर : ✓ चश्मा ।
सवाल : किस देश में एक भी नदी नहीं है?
उत्तर : ✓ सउदी अरब में ।
सवाल– किस देश में सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी जाती है?
उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।
सवाल– कौन सी ऐसी मछली है जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती है?
उत्तर : ✓ गरनाई मछली ।
सवाल– किस देश में न्यू ईयर की तारीख हर साल बदलती रहती है?
उत्तर : ✓ चीन में ।
सवाल– किस देश में 50,000 का नोट चलता है?
उत्तर : ✓ वियतनाम में ।
Read More :-
GK Quiz: आखिर वह क्या है, जो औरत के आगे और गाय के पीछे होता है? दम है तो बताओhttps://t.co/FcxkXdamrZ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 17, 2023
सवाल– दुनिया के किस देश में कपड़े पर अखबार छपता है?
उत्तर : ✓ स्पेन में ।
सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके खून का रंग नीला होता है?
उत्तर : ✓ ऑक्टोपस का ।
सवाल– भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?
उत्तर : ✓ बाहुबली-2
सवाल– भारत के अलावा किस देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।
सवाल– सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
उत्तर : ✓ शुतुरमुर्ग ।
सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?
उत्तर : ✓ बुलफ्रॉग ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
बिल्ली की आंख।
दरअसल, बिल्ली की आंख सुबह को हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद होती है।
Read More :-
GK Quiz: आखिर वह क्या है, जो औरत के आगे और गाय के पीछे होता है? दम है तो बताओhttps://t.co/FcxkXdamrZ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 17, 2023
इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।
Read More :-
Interesting Gk question: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सभी देख सकते हैं, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता?https://t.co/MetICvU9R9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
Note :- ऊपर दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट पर आधारित है।KhabarBastar.in इसकी पुष्टि नहीं करता ।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |