जब कलेक्टर और SP पहुंच गए खेत में, धान कटाई करते देख चौंके ग्रामीण
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान की कटाई जोरों से चल रही है। किसान अपने खेतों पर फसल की कटाई करने में जुटे हैं।
किसानों के लिए तो धान की कटाई करना आम बात है, लेकिन अगर यही काम जिले के आला अधिकारी करने लगें तो लोगों का चौंकना जायज है।
कुछ ऐसा ही नजारा दिखा नारायणपुर जिले में, जब कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और एसपी सदानंद कुमार अपने दौरे के दौरान हलामी मुंजमेटा में एक किसान के खेत में उतरे और धान कटाई करने लगे।
दरअसल, दोनों आला अधिकारी क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। इस दौरान खेत में किसान को धान की कटाई करते देख कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और एसपी सदानन्द कुमार ने किसानों के बीच जाकर उनसे चर्चा की।
दोनों अफसरों ने किसान से लगाई गई फसल, रकबा, खाद-बीज की उपलब्धता एवं किसान क्रेडिट कार्ड, धान विक्रय के लिए नजदीकी धान उपार्जन केन्द्र आदि के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा, सीएमएचओ डॉ कंवर, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वेे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग अजय चौधरी, ईई पीएमजीएसवाई विनय वर्मा, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |