Bank 5 Days Working Rule : लंबे समय से बैंक कर्मचारी 5 डे वर्किंग रूल की मांग कर रहे हैं।बैंक कर्मचारियों द्वारा इसके लिए आंदोलन भी किया जा चुका है। लंबे वक्त से विवाद चल रहा है लेकिन अब तक इस पर सहमति नहीं बनी है।
कर्मियों की मांग है कि बैंक को केवल 5 दिन खोला जाए। फाइव डे वर्किंग रूल को लेकर सरकार और बैंक यूनियन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। अब तक इस पर फैसला नहीं दिया गया है।दिसंबर महीने में इसपर फैसला लिया जाएगा।
Employees DA-Bonus : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी, मिलेगा बोनस का लाभ, आदेश जारी
फाइव डे वर्किंग को लेकर दिसंबर में फैसला
यदि ऐसा होता है कर्मचारी यूनियन लगातार अपनी मांग रख रहे हैं। कर्मचारी सरकार के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। यूनियन ने तो यह भी कह दिया है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन पर उत्तर आएंगे। बैंक में शनिवार की छुट्टी होती है जबकि दो शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। अगर दो वर्किंग शनिवार को बंद किया जाए तो बैंक को रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। फाइव डे वर्किंग को लेकर दिसंबर में फैसला लिया जाना है।
मंत्रालय और आरबीआई से मंजूरी मिलने का इंतजार
यदि इस पर सकारात्मक रवैया अपनाया जाता है और 5-डे वर्किंग को लेकर बैंक यूनियन और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच सहमति बनने के बाद सरकार की ओर से हरी झंडी मिलती है तो जल्दी बैंक में फाइव डे वर्किंग रूल को लागू किया जा सकता है। इसके लिए मार्च 2024 में IBA और बैंक यूनियन के बीच जॉइन नोट तैयार किए गए थे। वित्त मंत्रालय और आरबीआई से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
फाइव डे वर्किंग को लेकर दिसंबर में फैसला आना वाला है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम होती जा रही है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में लगातार हो रही देरी से बैंक यूनियन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर फेडरेशन नाराज है। उनका कहना है कि अगर फैसला नहीं आया तो बैंक के कर्मचारी आंदोलन पर उतर जाएंगे।
महीने में 6 की जगह 8 दिन की छुट्टी
ऐसे में ऐआईबीओसी ने सभी बैंक यूनियन को साथ लाने की तैयारी की है। बैंक कर्मियों की मांग है कि महीने में 6 की जगह 8 दिन की छुट्टी की जाए। शनिवार रविवार को छुट्टी घोषित हो और बैंकों में फाइव डे वर्किंग रूल को लागू किया जाए। बैंक टाइमिंग 40 मिनट बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।
बैंक टाइमिंग 40 मिनट बढ़ाने की भी तैयारी
जिसके साथ ही बैंक खुलने और बंद होने का समय भी बदल जाएगा। बैंक सुबह 10:00 बजे की बजाए 15 मिनट पहले 9:45 से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे। इस मामूली में बैंक के कर्मचारियों और यूनियन का कहना है कि इससे कस्टमर सर्विस पर किसी भी तरह का असर नहीं होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।