NMDC कालोनी के बिल्डिंग से कूदकर महिला ने दे दी जान… हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी!
जगदलपुर @ खबर बस्तर। नगरनार स्थित एनएमडीसी कर्मचारी कालोनी की बिल्डिंग से कूदकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। घटना मंगलवार की है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, नगरनार एनएमडीसी कर्मचारी कालोनी के 7वे मंज़िल से कूद कर महिला ले आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला का नाम रोमिका प्रेमवती बताया जा रहा है।
मृतक महिला बिजौली गांव की रहने वाली थी और धनपूंजी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहती थी। एनएमडीसी कर्मचारी कालोनी में उक्त महिला बाई का काम करती थी। मंगलवार की दोपहर अचानक ही वह 7वें मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नगरनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं फॉरेंसिक की टीम ने भी अपनी पड़ताल शुरू की है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या या आत्महत्या, जांच शुरू
एनएमडीसी कालोनी में महिला की मौत होने से हड़कंप मच गया। पुलिस व फॉरेंसिक की टीम महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। पुलिस द्वारा आसपास के रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।