नदी किनारे महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने करवाया सुरक्षित प्रसव
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के हालात के बीच आम लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को नजर आया जब एक गर्भवती महिला का नदी किनारे ही प्रसव कराना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक, गंगालूर तहसील के अर्न्तगत ग्राम झारगोया निवासी गर्भवती महिला सरिता गोंदी पति विजय गोंदी को प्रसव पीड़ा हुई। रविवार को परिजन सरिता को कांवड़ के सहारे घर से करीब 1 किमी दूर नदी तक लेकर तो आ गए, लेकिन उफनती नदी को पार करना एक बड़ी चुनौती थी।
मामले की जानकारी बीजापुर जनपद सीईओ एवं तहसीलदार को मिली तो उन्होंने तत्काल नगर सेना बीजापुर की बाढ़ बचाव रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
इधर, नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के कारण महिला का नदी किनारे ही प्रसव कराया गया।
सुरक्षित प्रसव के बाद नगर सेना की रेस्क्यू टीम की मदद से प्रसूता को बोट से नदी पार करवाया गया। लेकिन यहां से रास्ता खराब होने की वजह से एंबुलेंस पहुंच पाना मुमकिन नहीं था।
ऐसे में परिजन सरिता और उसके नवजात शिशु को कांवड़ के सहारे 3 किमी का पैदल रास्ता तय कर रेड्डी गांव के स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां इन्हें भर्ती करवाया गया है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |