इन दो तस्वीरों में छिपे अंतर को नहीं ढूंढ पायेंगे आप ! 99% लोग फेल हो चुके हैं, बाज जैसी नजर वाले ही देंगे सही जवाब !
Optical Illusion: अगर आप खुद को तेज दिमाग वाला मानते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जो आपका दिमाग घुमा देगा।
दरअसल, आप यहां एक लड़की की जो दो तस्वीरें देख रहें हैं, ये दिखने में तो एक जैसी नजर आ रही है। लेकिन इसमें एक मामूली सा अंतर छिपा है। इस अंतर को आपको ढ़ूँढना है।
बता दें कि इस मामूली से अंतर को ढूंढने कि कोशिश कईयों ने की लेकिन 100 में से 99 लोग इसमें फेल चुके हैं। दिखने में तो ये बेहद आसान है, लेकिन इस अंतर को ढूंढना काफी टफ काम है।
Read More :-
राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के डिप्टी-संयुक्त-अपर कलेक्टर बदले गए, जनपद CEO का भी हुआ तबादलाhttps://t.co/TnGkPz7Xzi
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 10, 2023
दरअसल, आपने ऊपर जो तस्वीर देखी है उसमें बेहद मामूली अंतर मौजूद हैं। आप इस तस्वीर में छिपे अंतर को ढूंढ कर खुद को तेज दिमाग का मालिक साबित कर सकते हैं।
हालांकि, कई लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन तस्वीर में अंतर नहीं ढूंढ पाए हैं। केवल 2 या 3 लोग ही ऐसे हैं जो इस तस्वीर में छिपे अंतर को ढूंढ सके हैं।
अगर आपको लगता है कि आप इसे सुलझा सकते हैं, तो आप खुद ट्राई कर सकते हैं। हमने आपको लड़की की एक जैसी जो तस्वीर दिखाई है, वो आपके दिमाग को तेज और एकाग्र करने का सबसे अच्छा जरिया हो सकता है।
उम्मीद है आपने इन तस्वीरों में छिपे मामूली अंतर को ढूंढ़ने की कोशिश जरूर की होगी। अगर आप इस कोशिश में कामयाब हुए हैं तो नीचे कमेंट कर अपना जवाब दे सकते हैं।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
यदि तमाम कोशिशों के बाद भी अगर आप इस फोटो में कोई भी अंतर नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं। आगे हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
यहां देखिए क्या है अंतर…
आपको बता देते हैं कि इस तस्वीर में क्या अंतर है। दरअसल, इन दो तस्वीरों में बेहद मामूली अंतर छिपा है। सरसरी तौर पर देखने पर यह अंतर आपको नहीं दिखाई देगा। यही वजह है कि बहुत सारे लोग इसे ढूँढ पाने में सफल नहीं हो सके।
इस तस्वीर में दिखाई दे रही लड़की ने पहली तस्वीर में कान में इयररिंग नहीं पहन रखी है। जबकि दूसरी तस्वीर (दाईं ओर की) में लड़की इयररिंग पहनी दिख रही है।
Read More :-
IAS Interview questions: वह क्या चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती? दिमाग हो तो जवाब दो !https://t.co/aRaGqIrUJo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 13, 2023