अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, नेशनल हाइवे-30 पर हुआ हादसा… मृतक की शिनाख्त नहीं
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे क्रमांक-30 पर ग्राम आंवराभाटा के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फरसगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, हादसे में मृत युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
फिलहाल पुलिस द्वारा युवक के शव को फरसगांव शवगृह में रखा गया है। वहीं आसपास के गांव में घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने पर इसे परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।