इस जिले में 4 पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई… भारी पड़ी शासकीय कार्यों में लापरवाही
रायपुर @ खबर बस्तर। शासकीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले 4 पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर उक्त कार्रवाई की गई है। मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का है।
इन सचिवों पर गिरी निलंबन की गाज
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने मैनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत केकराजोर पंचायत सचिव प्रेम मरकाम, जांगड़ा के सचिव त्रिलोक नागेश, गुढ़ियारी के सचिव केशव ध्रुव और गौरगांव पंचायत के सचिव ओमप्रकाश कोमर्रा को निलबिंत किया है।
मामले की जानकारी देते मैनपुर जनपद सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो ने बताया कि गोधन न्याय योजना समेत शासन की अन्य महती योजनाओं में बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद संबंधित पंचायतों में प्रगति नहीं दिख रही थी। कमजोर प्रगति वाले पंचायतों के सचिवों को निलंबित किया गया है।
सीईओ ने बताया कि सचिवों को शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा के भीतर करने कहा गया है। जिन पंचायतों में योजनाओं में प्रगति नहीं दिखेगी तो संबंधितों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।