3 DEO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार की शिकायत पर 3 जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित
रायपुर @ खबर बस्तर। भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य शासन ने तीन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को तटकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कोरोना काल में सामान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले 3 डीईओ पर निलंबन की गाज गिरी है। इन्हें राज्य सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने जिन तीन जिला शिक्षा अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, उनमें बीजापुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रहे प्रमोद ठाकुर, मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय शामिल हैं।
निलंबन के बाद प्रमोद ठाकुर को बस्तर जेडी कार्यालय अटैच किया गया है। वहीं जीपी भारद्वाज को निलंबित कर जेडी कार्यालय बिलासपुर और विनोद राय को जेडी कार्यालय सरगुजा अटैच किया गया है।
आपको बता दें कि ये मामला विधानसभा में भी उठा था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीन डीईओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।