Employees Holiday, Employees Holiday News, Employees News: सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी शासकीय कर्मचारियों के अवकाश पर पाबंदी लगा दी गई है।
अगर आप भी सरकारी महकमे में पदस्थ कर्मचारी हैं, तो ये खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, अब जिला कलेक्टर के बिना अनुमति के अब कोई भी अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जा सकेगा।
इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब अवकाश के लिए कलेक्टर की अनुमति लेना अनिवार्य है।
कलेक्टर कार्यालय से आदेश जारी
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 के तारीख की घोषणा किए जाने की तिथि से जिले में कार्यरत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के विभागीय इकाईयों व उपक्रमों में कार्यरत कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जाएंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करने संबंधी आदेश जारी किया है।
सिर्फ इनको मिलेगी छुट्टी
जब संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का अवकाश पर जाना अत्यन्त आवश्यक हो, इसी परिस्थिति में अवकाश का प्रकरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सहमति हेतु भेजा जाएगा। कलेक्टर की अनुमति के बाद ही कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।