DA Hike, Dearness Allowances, Employees DA Hike , AICPI Index : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। उनका महंगाई भत्ता शून्य यानि जीरो नहीं होगा।
ऐसे में उनके महंगाई भत्ते में लगातार बढ़ोतरी देखी जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के नए वेतन आयोग के गठन पर चर्चा तेज की जा सकती है।
इसके लिए सरकार कोई नहीं प्रक्रिया ला सकती है। फिलहाल महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन चलती रहेगी। इसके लिए कोई नियम तय नहीं है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था। जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था।
बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं
अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। केंद्रीय कर्मचारियों के आगे की कैलकुलेशन 50% के आगे बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें:
https://www.khabarbastar.in/employees-regularization-teachers-and-employees-will-get-the-benefit-of-regularization-big-decision-of-the-high-court-orders-will-be-issued-in-3-months-kkt/
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लेबर ब्यूरो द्वारा पिछले दो महीने से एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
ऐसे में अभी तक यह गणना कर पाना मुश्किल है। अगला महंगाई भत्ता वृद्धि कितना होगा? दरअसल फरवरी 2024 में महंगाई भत्ते का डाटा अपडेट नहीं किया गया है। जनवरी में महंगाई भत्ता 50% पहुंच गया है।
एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े जारी नहीं
चर्चा है कि इसमें महंगाई भत्ते को 0 किया जाएगा। हालांकि अभी ऐसा कोई नियम पारित नहीं हुआ। यह सिर्फ उसे दौरान किया गया था, जब साल 2016 में बेस ईयर को बदल गया था।
यह भी पढ़ें:
https://www.khabarbastar.in/salary-payment-big-update-on-the-salary-of-teacher-employees-now-salary-will-come-into-account-in-this-way-you-will-get-benefits-like-this-kkt/
एक्सपर्ट की माने तो सरकार भी इसे लेकर साफ कर चुकी है कि ऐसा कोई विचार फिलहाल नहीं है।
लेबर ब्यूरो के पास फरवरी और मार्च का डाटा नहीं
ऐसे में लेबर ब्यूरो के पास फरवरी और मार्च का डाटा नहीं है। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन वाला डाटा 31 मई को रिलीज होने से बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशनअपने पहले के नियम के तहत ही रहेगी।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 50% से आगे का इजाफा देखा जाएगा। एक्सपर्ट की माने तो महंगाई भत्ते में अगला अपडेट 4% का हो सकता है। इसे 54% की दर से भुगतान किया जाएगा। 0 होने की संभावना नहीं है।
DA बढ़कर 54% तक पहुंच सकता
एआईसीपीआई इंडेक्स में तय होने वाले महंगाई भत्ते का स्कोर अपडेट नहीं किया गया है। मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ता 51% पहुंच चुका है।
फरवरी, मार्च अप्रैल और मई , जून के हिसाब से होना है कि अगला उछाल कितना हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि DA तीन प्रतिशत से चार फीसद बढ़कर 54 तक पहुंच सकता है।
महंगाई भत्ते में अगला रिवीजन जुलाई में
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में अगला रिवीजन जुलाई में होना है। एसीपीआई इंडेक्स में जनवरी तक के आंकड़े में DA की गणना 138.2 अंक पर है। महंगाई भत्ते का स्कोर 50.84% हो चुका है।
फरवरी से मई तक के डाटा अवेलेबल ब्यूरो द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। कयास लगाया जा रहे थे कि लेबर ब्यूरो महंगाई भत्ता को 0 कर सकता है।
हालांकि ऐसा नहीं है लेबर ब्यूरो के पास फरवरी मार्च के पूरे नंबर नहीं थे। जिसकी वजह से इंडेक्स के नंबर में देरी हुई थी। मई में जारी होने वाले आंकड़ों से महंगाई भत्ते के 50% से आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।
जून में AICPIनंबर आने के बाद यह फाइनल होगा कि महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत का इजाफा देखा जा सकता है। महंगाई भत्ता 0 नहीं होने की स्थिति में नए वेतन आयोग का गठन नहीं किया जाएगा।
जिसका झटका कर्मचारियों को लग सकता है। वही उनके न्यूनतम बेसिक सैलरी में इजाफा के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।