जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित… अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले DEO पर हुई कार्रवाई, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डीईओ के निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
जांजगीर-चांपा के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है।
निलंबित किए गए DEO पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 5 अपात्रों को विधि विरूद्ध अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
निलंबन अवधि में केएस तोमर का मुख्यालय कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर नियत रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।