आपके ‘आधार कार्ड’ पर कितने सिम चल रहे हैं, कहीं गलत उपयोग तो नहीं हो रहा… यहां देखिए पूरी डिटेल
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। आधार कार्ड आज एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है और दिनों दिन इसका उपयोग भी बढ़ रहा है। ऐसे में आधार से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है।
मोबाइल सिम कार्ड लेने के लिए ज्यादातर आधार कार्ड का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन अगर किसी अनजान व्यक्ति ने धोखे से आपके आधार कार्ड का उपयोग मोबाइल सिम लेने के लिए किया है, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए।
Read More :-
IAS Interview questions: ऐसा क्या है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है ?https://t.co/LZJMFKJ0RN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2023
दरअसल, अपराधी किस्म के लोग अक्सर दूसरे के आधार कार्ड से सिम कार्ड लेते हैं और इसका उपयोग आर्थिक और अन्य अपराध करने के लिए करते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम समय समय पर यह चैक करते रहें कि कहीं हमारे आधार पर तो किसी ने धोखे से मोबाइल सिम इश्यू नहीं करा रखा है।
क्या है खतरा ?
अगर आपके आधार का इस्तेमाल करके कोई अनजान व्यक्ति या कोई हैकर्स सिम का इस्तेमाल कर रहा है, तो वह आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है।
ऐसे लोग न सिर्फ आपके बैंक खाते को हैक कर सकते हैं, बल्कि देश-विरोधी गतिविधियों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं।
आज हम आपको इस पोस्ट में आधार कार्ड से लिंक किए गए मोबाइल सिम की डिटेल्स जानने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और फ्राड से बच सकते हैं।
आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं, इसका पता लगाना काफी आसान है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इसका पता आसानी से लगा सकते हैं।
आपके आधार नंबर पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इस बात का पता लगाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल बनाया है। इसे टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम दिया गया है। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं।
Read More :-
IAS Interview question: बिल्ली के तीन बच्चे हैं जिनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है तो बिल्ली का नाम क्या है?https://t.co/z1B7kmZWX0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 30, 2023
इस पोर्टल पर आप न केवल अपने आधार से लिंक्ड सिम की जानकारी हासिल कर सकते हैं, बल्कि अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
यही नहीं आप अपने पुराने और उन नंबरों को आधार से अनलिंक्ड कर सकते हैं, जिनका अब आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं।
कैसे चेक करें…
● सबसे पहले पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।
● यहां निर्धारित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
● इसके बाद Request OTP बटन पर करें।
● अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को निर्धारत स्थान पर डालें।
● अब आपको स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर दिखने लगेंगे।
● यहां आप उन मोबाइल नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपके नहीं हैं या जिनका आप अब उपयोग नहीं कर रहे हैं।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते, क्या आप दे पाएंगे जवाब !https://t.co/0IT0RjaoJc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।