सैप्टिक टैंक में डूबने से मासूम की मौत, घर के आंगन से अचानक से हुआ गायब, सैप्टिक टैंक में मिला शव
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सैप्टिक टैंक में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने गया हुआ था। इसी दौरान नए मकान में बने सैप्टिक टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर लगते ही घर परिवार में मातम छा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बड़े मारेंगा के सूरी भाटापारा निवासी आयतु कश्यप बुधवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था। वहीं घर में मौजूद उसका 3 साल का पुत्र सुमित अपने घर में मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था।
खेलते हुए सुमित अपने घर के बगल में बन रहे एक नए मकान में चला गया और वहां खुले सैप्टिक टैंक में जा गिरा।
घटना के वक्त अकेला होने के कारण कोई भी उसकी आवाज सुन नही सका, जिससे उसे बचाया नहीं जा सका।
शाम को जब परिजन खेत से वापस लौटे तो सुमित को घर में नहीं पाकर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं मिला।
Read More :-
69 के बीच छुपे 96 को ढूंढ कर दिखाओ ! सही जवाब देने वाले कहलाएंगे जीनियस, 99% लोग हो गए फेलhttps://t.co/EOmBhsBjhV
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 20, 2023
घर के आसपास तलाश करने के बाद जब परिजन नए मकान में नए तो सैप्टिक टैंक में सुमित का डूबा हुआ दिखाई दिया।
घर वालों ने उसे सैप्टिक टैंक बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गुरुवार को शव का पीएम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौप दिया है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |