पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी… नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर चस्पा कर पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर एक पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए जन अदालत में सजा देने की चेतावनी दी है।
इलाके में भारी संख्या में बैनर पोस्टर चस्पा कर माओवादियों ने बात कही है। हालांकि, इधर, इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें माओवादियों ने बड़े तेवड़ा गांव के पूर्व सरपंच लखमू राम सरफे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उक्त बैनर-पोस्टर को बरामद कर लिया है।
बता दें कि माओवादियों ने गांव में बैनर-पोस्टर चस्पा कर पूर्व सरपंच को जन अदालत लगाकर जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच पर मजदूरों का पैसा गबन करने और नौकरी लगाने के नाम पर उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया है।
इसके अलावा ठेकेदारों से नक्सलियों ने नाम पर पैसों की उगाही करने का भी माओवादियों ने आरोप लगाया है।