Renault Kiger 2024: अगर आप कार का शौक रखते हैं। या फिर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आज की यह खबर सिर्फ और आपके लिए ही हैं।
आज हम जिस कार के बारे में बात करने वाले हैं। वह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं। Renault की दमदार कार मारुती को पीछे छोड़ने वाली होगी। इस कार में अलग अंदाज के फीचर्स और दमदार माइलेज दी गई हैं।
Renault Kiger नए साल 2024 में लॉन्च होने वाली है यह कार 18 वेरियंट के साथ उपलब्ध होने वाली हैं।
जिसमे आपको ड्यूल टोन अलॉय व्हील, पुश-बुत्तों स्टार्ट, ट्व-साइड एयर बैग, आरएक्सजेड एएमटी ड्यूल टोन, आरएक्सजेड टर्बो अर्बन नाईट एडिशन, आरएक्सजेड एएमटी ऑप्शनल ड्यूल टोन, आरएक्सटी एएमटी ऑप्शनल और आरएक्सजेड टर्बो ड्यूल टोन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
तो आइये जानते है Renault Kiger SUV के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में।
Renault Kiger SUV का स्मार्ट और मोडर्न लुक
अगर बात की जाए तो Renault Kiger SUV कार के लुक के बारे में तो लुक के मामले में यह कार सभी कार को पीछे छोड़ने वाली मानी जाती हैं। क्योंकि इस कार की लंबाई और चौड़ाई काफी अच्छी दी गई हैं।
Read More:
Honda Activa 6G: शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ, घर ले जाएं यह बेहतरीन स्कूटी
Renault Kiger SUV की लंबाई 3991 mm और चौड़ाई 1750 mm हैं। और बात की जाए उंचाई के बारे में तो इस कार की उंचाई 1605 mm के करीब हैं।
यानी की देखा जाए तो लंबाई, चौड़ाई और उंचाई के मामले में यह कार सबसे अलग हैं। Renault Kiger SUV 5 सीटर वाली कार होगी। जिसमे 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
अगर बात की जाए Renault Kiger SUV कार के कलर के बारे में तो इस कार में आपको काफी प्रकार के कलर मिल जायेगा।
जैसे की ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ कैप्सियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, ब्लैक के साथ मस्टर्ड रूफ, ब्लैक रूफ के साथ रेडियंट रेड आदि कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
Renault Kiger SUV कार में मिलेगे लक्जरी फीचर्स
Renault Kiger SUV कार में आपको लक्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। जो इस कार को शानदार बनाते हैं।
Read More:
टाटा का नए साल में धमाका, मार्केट में धूम मचाने आ गई Punch EV कार, ₹25000 देकर खरीदें
इस कार में आपको पुश-बटन स्टार्ट /स्टॉप और PM 2।5 एयर फ़िल्टर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन किप असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, इंफोरटेन्मेंट सिस्टम Wireless Apple car play & Android Auto, चार यूएसबी पोर्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, 8 -इंच टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
Renault Kiger SUV मिलने वाले माइलेज
अगर बात की जाए Renault Kiger SUV कार में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इस कार में आपको 2 इंजन मिलने वाले हैं। जिसमे से पहला इंजन 1.0 लीटर वाला होगा। जो 71 Bhp का पावर और 96 Nm ट्रार्क जनरेट वाला होगा।
और दूसरा इंजन 1.0 लीटर वाला होगा। जो 160 Nm ट्रार्क जनरेट करने वाला और 98 bhp पॉवर वाला होगा।
Renault Kiger SUV में मिलने वाले इंजन काफी दमदार हैं। अगर बात की जाए इस कार के माइलेज के बारे में तो इस कार में आपको 18।2 से 1952 kmpl की माइलेज मिलने वाली हैं।
Renault Kiger SUV की कीमत
अगर बात की जाए इस कार की कीमत के बारे में तो यह कार आपको 6 से 8 लाख (एक्स शो-रूम) में मिल जाएगी। इस कार की टक्कर महिंद्रा केयुवी और टाटा नेक्सोन से होने वाली हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।