थाना प्रभारियों का तबादला, SP ने जारी किया ट्रांसफर आदेश… यहां देखिए पूरी लिस्ट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इस फेरबदल में कई थानों के टीआई बदले गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा 13 सितंबर 2022 को निरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा कोतवाली थाना के अलावा, बचेली, गीदम और कटेकल्याण थाना के प्रभारी बदले गए हैं।
यहां देखिए तबादला आदेश…
● अमित पाटले, थाना प्रभारी बचेली को कोतवाली थाना दंतेवाड़ा का प्रभारी बनाया गया है।
● सलीम खाखा, यातायात प्रभारी को गीदम थाना का इंचार्ज बनाया गया है।
● गोविंद यादव, थाना प्रभारी कटेकल्याण को बचेली थाने का प्रभारी बनाया गया है।
● साकेत बंजारे निरीक्षक, डीआरजी को थाना प्रभारी कटेकल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।