उफ! ये गर्मी मार ही डालेगी, पारा 40 डिसे में ही सिकुड़ा ?
पंकज दाउद @ बीजापुर। भले ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया है लेकिन गर्मी की मार तगड़ी पड़ रही है। धारा 144 लागू हो जाने और चिलचिलाती गर्मी में सड़कें दिन में वीरान हो रही हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक पारा 40 डिसे के पार नहीं गया है। एक मई को अधिकतम तापमान 35.50, दो मई को 35.70, तीन मई को 37.80, चार मई को 35.50, पांच मई को 35.70, छह मई को 35.50, सात मई को 35.80, आठ मई को 36.50, नौ मई को 37, दस मई को 37.20, ग्यारह मई को 36.70, बारह मई को 37.80, तेरह मई को 36.50, चैदह मई को 35.80, पंद्रह मई को 35.30, सोलह मई को 36, सत्रह मई को 36.30, अठारह मई को 36, उन्नीस मई को 36.50, बीस मई को 37.20 एवं 21 मई को 37 डिसे रेकाॅर्ड किया गया।
Read More:
महिला SDM की कलेक्टर से शिकायत… फल, सब्जी, मटन, मुर्गा फ्री में मंगवाती हैं मैडम, कर्मचारियों को थप्पड़ मारने की मिलती है धमकी!https://t.co/ACNqD5WU6d
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 21, 2021
वहीं एक मई को 23.10, दो मई को 23.90, तीन मई को 23.50, चार मई को 21.70, पांच मई को 20.40, छह मई को 24.20, सात मई को 25.10, आठ मई को 25.40, नौ मई को 26, दस मई को 24, ग्यारह मई को 26, बारह मई को 20, तेरह मई को 26.60, चैदह मई को 25, पंद्रह मई को 26, सोलह मई को 25.70, सत्रह मई को 25.40, अठारह मई को 26, उन्नीस मई को 26.30, बीस मई को 26.80 एवं इक्कीस मई को 26.40 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
तीन दिन बरसे बदरिया
मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस माह अब तक तीन दिन बारिष हुई। इससे उस दिन के तापमान में कुछ कमी आई। उन्होंने बताया कि चार, दस और बारह मई को बरसात हुई।
विण्डो कूलर की डिमाण्ड ज्यादा
कारोबारी मो आदिल खान ने बताया कि इन दिनों विण्डो कूलर की मांग ज्यादा है। इसके अलावा सीलिंग फैन के लिए भी लोग दुकान में आ रहे हैं। जहां तक फ्रिज की बात है, इसकी बिक्री कम ही है। कूलर और पंखे लोग ब्राण्डेड और लोकल दोनों पसंद कर रहे हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।