18 लाख के इनामी 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, शहीदी सप्ताह के पहले दिन डाले हथियार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन बड़ी कामयाबी मिली है। गुरूवार को दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वाले तीनों नक्सली मिलिट्री दलम के सदस्य थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में रमेश हेमला, संतु हेमला, और रितेश हेमला शामिल हैं। रमेश और संतु पर पांच 5-5 लाख रुपए और रितेश पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। तीनों माओवादी कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू‘ अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया। बता दें कि इस अभियान के तहत अब तक 136 इनामी सहित कुल 549 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने वाले माओवादी बस्तर के मिनपा, टेकलगुड़ा, बुर्कापाल समेत कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे। तीनों नक्सली करीब 50 से ज्यादा जवानों की शहादत के जिम्मेदार हैं। शहीदी सप्ताह के पहले दिन तीनों हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए।
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले तीनों माओवादी मिनपा हमला समेत कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सली संगठन में जुड़कर ये कई बड़े कैडर्स के साथ काम कर चुके हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।