नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: सड़क के नीचे दबा 50 किलो IED बरामद, अरनपुर हमला दोहराने की फिराक में थे नक्सली
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
अगर माओवादी अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बस्तर की धरती एक बार फिर खून से लाल हो जाती।
दरअसल, सुरक्षा बलों ने बुधवार को नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाए गए 50 किलो वजनी आईईडी को बरामद किया है।
नक्सलियों ने आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर फॉक्सहोल तकनीक के जरिए इस आईईडी को प्लांट कर रखा था।
बताया जा रहा है कि नक्सली दंतेवाड़ा के अरनपुर जैसे एक और बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में थे। माओवादियों ने सुनियोजित तरीके से पूरी तैयारी कर रखी थी।
हालांकि, इससे पहले ही जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के इस नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने एक प्लास्टिक कंटेनर में 50 किलो का बारूद भर रखा था।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने आवापल्ली-बासागुड़ा स्टेट हाईवे पर दुर्गा मंदिर के पास सड़क के नीचे करीब 8 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा गड्ढा कर 2 कंटेनर में बारूद दबाकर रखा था।
CRPF के जवान जब सर्चिंग करते हुए इस इलाके में पहुंचे तो उन्होंने IED डिडेक्ट की। बम निरोधक दस्ते ने बारूद से भरे 25-25 किलो के 2=कंटेनरों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।
अरनपुर ब्लास्ट में 11 की हुई थी शहादत
पिछले महीने की 26 तारीख को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में IED ब्लास्ट कर DRG जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया था। इस वारदात में 10 DRG जवानों समेत एक वाहन चालक की जान गई थी।
पुलिस ने इस घटना में शामिल अब तक कुल 17 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।