6 माह पहले पति की हत्या, अब पत्नी का अपहरण
पंकज दाउद @ बीजापुर। नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के चिन्नाजोजेर एवं कमकानार गांव की तीन महिलाओं का बीती रात अपहरण कर लिया था। इन्हें शुक्रवार की शाम छोड़ दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक मितानिन ट्रेनर शारदा उइके को कल रात कमकानार गांव से नक्सली उठाकर ले गए जबकि मितानिन पाइकी उइका एवं आयती का अपहरण चिन्नाजोजेर से किया गया।
पाइकी उइका के पति की छह माह पहले नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। दिनभर इनके अपहरण की खबर चलती रही। सूत्रों के मुताबिक तीनों को छोड़ दिया गया है और वे अपने गांव चली गई हैं।