SP ऑफिस में 8 फीट लंबा सांप मिलने से मचा हड़कंप, स्नैक कैचर ने टॉयलेट के अंदर से पकड़ा
रायपुर @ खबर बस्तर। बारिश के दिनों में घरों व दफ्तरों में सांप निकलने लगे हैं। ऐसा ही मामला कोरबा जिले के एसपी ऑफिस में रविवार को देखा गया, जहां 8 फीट लंबा सांप मिलने से हड़कंप मच गया। आफिस में सांप दिखने के बाद स्नैक कैचर को बुलाया गया, जिसने सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के दूसरे दिन रविवार की सुबह जब एसपी ऑफिस के कर्मचारी दफ्तर खोलने पहुंचे तो उन्हें डिस्पैच काउंटर के पास सांप नजर आया। ये देखकर सब सकते में आ गए। आनन फानन में सांप पकड़ने के लिए एक्सपर्ट जितेंद्र सारथी को फोन किया गया।
जब तक स्नैक कैचर एसपी ऑफिस पहुंचते तब तक सांप अपनी जगह बदल चुका था। करीब आधे घंटे कही मशक्कत के बाद सांप सांप टॉयलेट के अंदर मिला। स्नैक कैचर जितेंद्र ने पूंछ से पकड़कर सांप पर काबू पाया।
देखिए VIDEO
SP ऑफिस में 8 फीट लंबा सांप मिलने से मचा हड़कंप https://t.co/GiMid4HDSg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
स्नैक एक्सपर्ट जितेंद्र ने बताया कि एसपी ऑफिस में मिला सांप धामना है। ये सांप काटता तो है पर जहरीला नहीं होता है। हालांकि, इसकी लंबाई देखकर अक्सर लोग डर जाते हैं। ऐसा ही एसपी दफ्तर में भी हुआ। खैर, सांप को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…