सुकमा मुठभेड़ Update: एनकाउंटर में मारा गया 8 लाख का इनामी डिवीजन एक्शन टीम कमांडर, शव समेत हथियार बरामद
के. शंकर @ सुकमा। सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षे. में शनिवार की शाम हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। इनमें से एक माओवादी का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे का शव सर्चिंग के दौरान रविवार को मौके से मिला है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मृत नक्सली की शिनाख्त मुकेश मरकाम (डिवीजन एक्शन टीम कमांडर) के रूप में की गई, जो नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत था। मृत नक्सली पर छग शासन द्वारा 8 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
बताया गया है कि तोंगपाल थाना क्षेत्रांतर्गत दामनकोंटा के जंगल, पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीआरपीएफ 227 वीं वाहिनी की पार्टी सचिंग हेतु रवाना की गई थी। सुरक्षा बलों की तीनों पार्टियों के द्वारा दामनकोंटा के जंगल पहाड़ियों की घेराबंदी की जा रही थी तभी डीआरजी तथा जिला बल पर सशस्त्र नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया।
Read More:
DSP बंगले के बैरक में आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी, मौत का कारण अज्ञात https://t.co/zPTPQjaW47
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 26, 2020
डीआरजी की पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सचिंग करने पर 01 पूरूष नक्सली का शव, 315 बोर बंदूक सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया था।
Read More:
नाई ने फैलाया गांव के 6 लोगों में कोरोना वायरस, एक ही कपड़े के इस्तेमाल से फैला संक्रमण! https://t.co/GVrwKY9gnC
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 25, 2020
घटना के दूसरे दिन रविवार को डीआरजी की टीम द्वारा पुनः घटना स्थल की सचिंग की गई। इस दौरान मौके से लगभग 2 किमी दूर पहाड़ी पर 01 अन्य पुरुष नक्सली का शव मिला। वहीं शव के पास से 315 बोर बंदूक, पिट्ठू, 1 नग टिफिन बम, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, नक्सली चिट्ठी, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…