दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उफनती इंद्रावती नदी के बीचों बीच मझधार में मोटरबोट खराब होने से इसमें सवार 21 यात्रियों की जिंदगी सांसत में पड़ गई। घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मुचनार घाट की है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर और एसपी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी को सकुशल बचा लिया गया।
बोट में सवार सभी यात्री नदी पार कर रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी सहित रेस्क्यू टीम करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब ढाई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी केा बचा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट से लगभग 2 दर्जन ग्रामीण मोटरबोट के जरिये इंद्रावती नदी पार कर रहे थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। इसी बीच नदी में अचानक मोटरबोट खराब हो गई। जिससे इसमें सवार सभी यात्री नदी में चट्टान के सहारे फंसे रहे।
शाम करीब 4 बजे दंतेवाड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को नदी से निकालने रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और शाम साढ़े 5 बजे तक सभी को सही सलामत बचा लिया गया।