अजीत जोगी की स्थिति अभी भी नाजुक, कोमा से बाहर लाने दी जा रही ऑडियो थैरेपी… CM भूपेश बघेल ने जाना हालचाल
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती जोगी को कोमा से बाहर लाने ऑडियो थैरेपी के जरिये डॉक्टर्स उन्हें पसंदीदा गाने सुनवा रहे हैं। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है।
नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने मंगलवार को बताया कि पूर्व सीएम जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मस्तिष्क) गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर हैं। चिकित्सा नियमों के तहत उनका उपचार जारी है। जोगी के मस्तिष्क को क्रियाशील करने के लिए डॉक्टरों द्वारा ऑडियो थैरेपी के तहत उन्हें पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं।
मस्तिष्क में दिखी हलचल
जोगी के स्वास्थ्य से जुड़ी एक अच्छी खबर यह है कि मंगलवार की शाम 4 बजे दिमाग की ECG टेस्ट में मस्तिष्क में बहुत थोड़ी सी हलचल देखी गई है। वहीं उनकी आंखों की पुतलियां जो शुरू दिन से फैली हुई थी, उनके फैलाव में आज थोड़ी कमी आई है।
सीएम बघेल ने जाना हालचाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अस्पताल पहुंच पूर्व सीएम का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित से बात की। सीएम ने कहा कि जोगी जी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दे और वे जल्द स्वस्थ्य हों। बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी सोमवार को अस्पताल जाकर जोगी का हाल जाना था।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मंगलवार को नारायणा अस्पताल के समस्त नर्सिंग स्टाफ ने परमपिता परमेश्वर से अजीत जोगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अस्पताल पहुंच जोगी का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि जोगी जी फाइटर हैं और वो जल्द ही स्वस्थ्य होकर हम सबके बीच होंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।