पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ CAF जवान… चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, छत से कूद कर भागा, फिर पकड़ा गया
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार CAF का जवान पुलिसवालों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था। जहां से वह छत कूदकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने उसे जल्द ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि CAF जवान महेंद्र दीवान ने भानुप्रतापपुर के एक कपड़े की दुकान से मोबाइल फोन, गहने और अन्य सामान चोरी किया था। जिसके बाद 23 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर आरोपी जवान को पुलिस द्वारा कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से वह मंगलवार को सुरक्षा में लगे जवानों को चकमा देकर अस्पताल की छत से कूद गया और भाग निकला।
इस घटना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। फिर करीब 3 घंटे तक चले खोजबीन के बाद जवान को एमजी वार्ड से पकड़ा गया।
एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अस्पताल मे सुरक्षा में लगे जवानों की लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है।
ड्यूटी से गायब था जवान
बताया जाता है कि आरोपी जवान नारायणपुर में तैनात है। पिछले दो माह से वह ड्यूटी से गायब चल रहा था। 16 जुलाई को भानुप्रतापपुर के एक क्लॉथ सेंटर में चोरी हुई थी। चोर वहां से गहने, नकदी के साथ ही मोबाइल भी चुरा कर ले गए थे।
पुलिस ने इस मामले कि पड़ताल शुरू की तो चोरी के एक मोबाइल की लोकेशन कांकेर में मिली। पुलिस ने चोर को ट्रेस करना शुरू किया, लेकिन तब हैरान रह गई जब पकड़ा गया आरोपी दंतेवाड़ा के चिंतालंका में रहने वाला CAF जवान महेंद्र दीवान निकला।
पहले भी जा चुका है जेल
बता दें कि आरोपी जवान आदतन चोर है और पूर्व में भी दंतेवाड़ा जिले में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस घटना को अंजाम देने के एक साल पहले भी वह जेल जा चुका है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र में एक शिक्षिका को जबरदस्ती कार में बिठाकर उसे किडनेप करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।