17 अधिकारियों का प्रमोशन : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इस विभाग के अफसरों को मिली पदोन्नति
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी विभाग में पदस्थ कई अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी प्रमोशन आदेश में कुल 17 आबकारी उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं। इन्हें सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अलावा 2 सहायक आयुक्त आबकारी को आयुक्त आबकारी के रूप में प्रमोट किया गया है। हालांकि प्रमोशन के पश्चात सभी अधिकारियों की पोस्टिंग यथावत रखी गई है।
इन अफसरों का हुआ प्रमोशन…
● कु. सपना सिन्हा
● श्रीमती पूनम सिंह
● उत्तम बुद्ध भारद्वाज
● टेक बहादुर कुर्रे
● पंकज कुजूर
● कु. शीला रानी एक्का
● अनिल बंजारे
● मलय साव़ित्रेय
● रवि शंकर पैकरा
● व्ही. विक्रम आनंद
● आनंद कुमार वर्मा
● रवि कुमार पाठक
● सुश्री जेबा खान
● छबिलाल पटेल
● श्रीमती सविता रानी मेश्राम
● सेउक राम भाण्डेकर
● गजेन्द्र कुमार नेताम
ये अधिकारी बने आयुक्त आबकारी…
● नोहर सिंह ठाकुर
● विजय सेन शर्मा