हड़ताल पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बघेल बोले- कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार ले रही फैसले, फिर भी हड़ताल कर रहे हैं तो उनकी इच्छा…. सरकार अपना काम करेगी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। कर्मचारियों के इस आंदोलन को लेकर सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों की हड़ताल पर दो टूक टिप्पणी की है। सीएम का कहना है कि सरकार कर्मचारियों के हितों में लगातार फैसले कर रही है।
कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। पुरानी पेंशन योजना लागू की और कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन ही काम की छूट भी प्रदान की।
सीएम ने कहा, “सरकार के इन फैसलों के बावजूद भी कोई हड़ताल करना चाहे तो यह उसकी इच्छा है। इसके बाद सरकार अपना काम करेगी।”
रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कर्मचारियों से बातचीत के बाद ही 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया। कई संगठनों ने इसका स्वागत किया है।
वहीं दूसरे संगठन के लोग भी मुझसे मिलने आए थे। उनका कहना था कि एक परसेंट और बढ़ा दीजिए। अरे यह सौदेबाजी थोड़े हो रही है। अर्थव्यवस्था को देखते हुए हमने बढ़ाया है। पुरानी पेंशन योजना भी हमने लागू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जितनी सरकारी योजनाएं हैं, उसका भी लाभ कर्मचारियों को मिल ही रहा है। भाजपा के शासन में कई योजनाओं से कर्मचारियों को वंचित कर देते थे। हमारी योजनाओं में तो सरकारी कर्मचारी को बिजली बिल हाफ का भी लाभ मिल रहा है।