22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़ा कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, इधर, हड़ताल पर CM भूपेश का आया बयान… जानिए क्या कहा!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी संगठनों का हड़ताल अभी ख़त्म ही हुआ है और कुछ दिनों बाद फिर आंदोलन को लेकर जोर आजमाइश हो रही है।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने तो 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान भी कर दिया है।
इधर, कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने सोमवार को कहा कि कर्मचारियों से बातचीत के द्वार खुले हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को शिवरीनारायण जाने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार, गुजरात मॉडल और छत्तीसगढ़ मॉडल के साथ प्रदेश में हो रही वर्षा को लेकर अपनी बात रखी।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में लगभग सभी जगह पर अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कुछ जगहों पर कम बारिश की बात भी सामने आई है। ऐसे में मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वो कलेक्टर से बात कर नजरी आंकलन करें।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीएम ने शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार और ईडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी एक राजनीतिक उद्देश्य के लिए काम कर रहा है।
पिछले 8 सालों में जिसने भी बीजेपी का विरोध किया है उसे ईडी ने अपना निशाना बनाया है। सीएम ने कहा कि गैर भाजपा राज्यों में ईडी दबाव बनाने का काम कर रही है।