फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड: डैम में गिरे मोबाइल को निकालने बहा दिया 21 लाख लीटर पानी, कलेक्टर ने किया निलंबित, SDO को कारण बताओ नोटिस
कांकेर @ खबर बस्तर। कांकेर जिले के परलकोट जलाशय में गिरे मोबाइल को निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर ने निलबिंत कर दिया है। किया है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने कुछ दोस्तों के साथ पंखाजूर के परलकोट जलाशय के पास पार्टी मनाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त उनका महंगा फोन पानी में गिर गया था।
डैम में गिरे अपने मोबाइल को पानी से बाहर निकालने के लिए अधिकारी ने पहले गोताखोरों की मदद ली, लेकिन जब गोताखोर फोन का पता नही लगा पाए तो उन्होंने पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया।
Read More :-
सेल्फी लेते ‘साहब’ का महंगा फोन गिरा डेम में, अफसर ने 3 दिन तक पम्प लगाकर जलाशय का पानी करवा दिया खालीhttps://t.co/EFoHXXwoJZ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2023
चार दिनों तक लगातार 30 एचपी का पम्प लगाकर जलाशय के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया। इसके बाद गुरूवार को फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डैम से बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान ओवर फ्लो टैंक से करीब 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि खाद्य निरीक्षक का मोबाइल जलाशय में गिर गया था। फोन को जलाशय से निकालने पानी की बर्बादी की गई, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है।
कल रात होने के कारण जलाशय का निरीक्षण करने टीम नही भेज पाए थे। आज टीम द्वारा जलाशय का निरीक्षण किया गया और एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर खाद्य निरीक्षक को निलंबित किया है। एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Read More :-
IAS Interview questions: ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं? दम है तो जवाब दो !https://t.co/G0bKVZVXvz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2023