कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल, 1 हजार सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां प्रशिक्षण ले रही एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद कोविड 19 हाॅस्पिटल में दाखिल किया गया है। इनके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 78 हो गई है, जबकि इनमें से 31 ठीक हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक गीदम की रहने वाली प्रशिक्षु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यहां रहकर ट्रेनिंग ले रही थी। 24 जुलाई को उसका सेंपल लिया गया। उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। उसी दिन सीआरपीएफ की 151 बटालियन पामेड़ के 9 जवान भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए। इन्हें हैदराबाद इलाज के लिए भेजा गया है।
सीएमएचओ डाॅ. बीआर पुजारी ने बताया कि अभी कोविड 19 हाॅस्पिटल में 23 मरीजों का उपचार हो रहा है। अब तक 31 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिले में 78 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए। उनमें से 54 लोगों को यहां भर्ती किया गया था।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कोरोना से कोहराम: एक ही दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिव केस का आंकड़ा 10 हजार के पार… बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम https://t.co/NJQFZxYP54
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 4, 2020
डाॅ. पुजारी ने बताया कि अभी करीब एक हजार सेंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का इस्तेमाल करने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने की समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि इस संक्रामक रोग से बचने के ये ही उपाय हैं।
सीआरपीएफ के 31 जवान संक्रमित
अब तक जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए 78 लोगों में से 31 जवान सीआरपीएफ के निकले। वहीं सीएएफ के 2 एवं स्पेशल टास्क फोर्स के 3 जवान कोरोना पाॅजीटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के ज्यादातर संक्रमित जवानों को हैदराबाद ले जाया गया है। कुछ जवानों का उपचार यहीं चल रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…