Contract Employees DA Hike: देशभर में लोकसभा चुनाव का खुमार चढ़ने लगा है। इसी बीच, प्रदेश सरकार ने संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है।
दरअसल, आचार संहिता के बीच हजारों संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें:
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। आचार संहिता के बीच खुशखबरी मिलने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में होने वाली यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2024 से लागू होगी और सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने 7वें वेतनमान के अंतर्गत प्रदेश के 2.5 लाख कर्मचारियों के डीए में भी 4% की वृद्धि की थी।
यह भी पढ़ें:
यह वृद्धि एक जनवरी 2024 से लागू हुई है और इसे मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा रोडवेज के शेष श्रेणी के चालक-परिचालकों की प्रति किलोमीटर दर भी बढ़ा दी गई है।
अब मैदानी मार्ग के चालकों को 3.21 रुपए, परिचालकों को 2.71 रुपए, पर्वतीय मार्ग के चालकों को 3.75 रुपए और परिचालकों को 3.19 रुपये प्रति किमी डीए मिलेगा।
50% हुआ महंगाई भत्ता
उत्तराखंड संरकार के परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब संविदा कर्मचारियों को 50% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।