IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ धमाका
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान घायल हुआ है।
जख्मी जवान को रेफर किया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
बता दें कि उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में आइईडी विस्फोट हुआ है। बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान मंगलवार की सुबह घोर नक्सल प्रभावित गलगम क्षेत्र में गश्त पर निकले थे।
सीआरपीएफ के जवानों की टीम जैसे ही गलगम इलाके के जंगल में पहुंची, वहां नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से 168 बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया।
आईईडी ब्लास्ट में दीपक पासवान की आंखों में चोटें आई है। घायल जवान को फौरन बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।