शराबी शिक्षक निलंबित: 26 जनवरी पर शराब पीकर स्कूल में मचाया था हंगामा, DEO ने किया सस्पेंड
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पदस्थ एक शराबी शिक्षक को प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
दरअसल, सस्पेंड किए गए शिक्षक पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में शराब पीकर हंगामा किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए DEO ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी में पदस्थ प्रधान पाठक रामसागर कश्यप 26 जनवरी को शराब के नशे में स्कूल पहुँचे थे।
स्कूल में उन्होंने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। शिक्षक के इस रवैये से सरपंच सहित ग्रामीण भड़क गए थे।
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद पंचायत में ग्राम सभा की बैठक की गई, जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं शराब के नशे में धुत्त शिक्षक अपनी गलती मानने के बजाय उल्टे ग्रामीणों से ही विवाद करने लगा। इस मामले की जानकारी मिलते ही बिलासपुर डीईओं डीकेकौशिक ने शराबी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।