नक्सलियों के स्मारक को DRG जवानों ने किया ध्वस्त, सर्चिंग के दौरान हुई कार्रवाई
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में DRG जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि हाल ही में माओवादियों ने अबूझमाड़ के अंदरूनी गांव में शहीदी स्मारक का निर्माण किया था, जिसे जवानों की टीम ने ज़मींदोज कर दिया। मामला जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि नारायणपुर जिले में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को ओरछा थाना के जवान और नारायणपुर DRG की टीम अबूझमाड़ इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी।
इस दौरान जवान जब भटबेड़ा गांव पहुंचे तो वहां नक्सलियों के शहीद स्मारक को देखते ही उसे ध्वस्त कर दिया गया।