तहसीलदार के खिलाफ FIR : कांग्रेस नेता से मारपीट का मामला, पुलिस ने तहसीलदार समेत 4 पर दर्ज की प्राथमिकी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में काग्रेस नेता के साथ तहसीलदार द्वारा की गई मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने तहसीलदार समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, यह पूरा मामला रायगढ़ के बरमकेला का है, जहां गुरूवार को बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने अपने स्टाफ के साथ दुकान में घुस कर कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी थी।
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक व अन्य कांग्रेसियों ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया था। मारपीट की घटना का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम भी किया था।
मारपीट में घायल हुए कांग्रेस नेता लीलांबर नायक के पुत्र सुरेंद्र नायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307,452,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में सुरेंद्र नायक ने बताया कि बरमकेला थाना से करीब 4 किमी दूर उनकी दुकान सुरेंद्र कंप्यूटर में गुरूवार की दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और दुकान में घुसकर बिना लीलांबर नायक के सिर पर रॉड से वार कर दिया।
इस दौरान दुकान में मौजूद स्टाफ हेमसागर यादव और गंगा प्रसाद ने बीच-बचाव कर किसी तरह से लीलांबर नायक को मारपीट से बचाया और लहूलुहान हालत में उन्हें एंबुलेंस से बरमकेला अस्पताल ले जाया गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। विधायक की मौजूदगी में बरमकेला थाने का घेराव किया गया।