स्थानीय अवकाश: कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 3 दिनों का स्थानीय अवकाश घोषित
रायपुर @ खबर बस्तर। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2023 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग 02 के नियम 8 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2023 के लिए निम्न तिथियों को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
इस दिन रहेगी छुट्टी
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी, 25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को ढ़ोल ग्यारस (करमा) तथा 13 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन(गोवर्धन पूजा) के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि उक्त स्थानीय अवकाश कोषागार/उप कोषागारों तथा बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।