भारी बारिश की चेतावनी: इन 12 जिलों में होगी जोरदार बारिश, घर से छाता लेकर ही निकलें बाहर
IMD Rain Alert: अगस्त का पूरा महीना तो अच्छी बारिश के इंतजार में ही बीत गया। हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश भी होती रही, लेकिन सितंबर महीने में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने की संभावना है।
दरअसल, मौसम विभाग ने रविवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, 03 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं कुछेक जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
Read More:
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछेक स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश होने के भी आसार हैं।
मौसन विभाग ने छत्तीसगढ़ के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। रविवार को कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।
बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 730 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 01 जून 2023 से 31 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1282.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जानिए देश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर तक देश के कई राज्यों में बारिश होगी। खासकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौस्म विभाग ने 03 सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 04 सितंबर 2023 को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की/मध्यम बारिश से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
Read More:
बाहुबली फिल्म के कटप्पा की पत्नी दिखती है कमाल, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान ! यहां देखिए फोटोhttps://t.co/93iLuwGpmT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 2, 2023
इसके अलावा अगले दो-तीन दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |