IAS ललितादित्य नीलम ने जिला पंचायत CEO का कार्यभार संभाला
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में एक और युवा आईएएस की पोस्टिंग हुई है। आईएएस ललितादित्य नीलम ने बतौर जिला पंचायत सीईओ कार्यभार ग्रहण किया है।
बता दें कि 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ललितादित्य नीलम इससे पहले बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर और मानपुर-मोहला-चौकी में एसडीएम के रूप में पदस्थ थे।
नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ नीलम ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पंचायत के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सबंधी जानकारी ली।
गौरतलब है कि आईएएस आकाश छिकारा के ट्रांसफर के बाद ललितादित्य नीलम ने दंतेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदभार संभाला है। आकाश छिकारा को रायपुर जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।