मौत का LIVE वीडियो: शादी में डांस करते हुए शख्स को आया ‘हार्ट अटैक’, पल भर में चली गई जान, देख कर चौंक गए लोग !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शादी समारोह में नाचते-नाचते एक शख्स की मौत हो गई। नजारा देख मौके पर मौजूद मेहमान और रिश्तेदार हैरान रह गए।
बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैवाहिक कार्यक्रम में डांस कर रहे बालोद जिले के दल्ली राजहरा निवासी असिस्टेंट मैनेजर को स्टेज पर ही हार्ट अटैक आता है, जिससे उनकी पलक झपकते ही मौत हो जाती है।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
वाडियो में अन्य लोगों के साथ डांस कर रहे शख्स का नाम दिलीप राउजकर बताया जा रहा है। वे अपनी भांजी की शादी में शामिल होने डोंगरगढ़ गए हुए थे।
पारिवारिक शादी समारोह के दौरान वे स्टेज पर कुछ अन्य लोगों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इसी वक्त डांस करते हुए वे अचानक स्टेज पर ही थक कर बैठ जाते हैं और फिर अचानक गिर पड़ते हैं।
देखिए वीडियो….
बताया जाता है कि 52 वर्षीय असिस्टेंट मैनेजर दिलीप राउजकर काफी हंसमुख स्वभाव के थे। जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, उस दिन वह दिल खोल कर डांस कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि उनकी पावर सप्लाई में ड्यूटी थी। अपने भांजे की शादी में वे जमकर डांस कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक उन्हें कार्डियक अटैक आया और पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है लेकिन कभी वापस दे नहीं सकता? दिमाग वाले ही दे सकेंगे जवाब !https://t.co/mpDduiWRHI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023