दर्दनाक सड़क हादसा: कार-ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, सब इंस्पेक्टर का पूरा परिवार तबाह…पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। ट्रक और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई।
यह हादसा मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में बस्तर में पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की, उनकी पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बगीचा थाना क्षेत्र के सरबकोम्बो के रहने वाले सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की अपने परिवार के साथ अंबिकापुर से कटघोरा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर गांव के पास उनकी कार और सामने से आ रहे ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का आधा हिस्सा ट्रक में जा घुसा।
इस घटना में कार में सवार एसआई, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को निकालने की कवायद शुरू की गई।
Read More :-
The Kapil Sharma Show में पहुंची छत्तीसगढ़ के IAS-IPS की जोड़ी, कपिल शर्मा के बारे में कह दी ये बात!https://t.co/M7wY7InP1V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से कार में सवार पूरा परिवार असमय काल के गाल में समा गया।
मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि अम्बिकापुर निवासी मनोज कुमार तिर्की बस्तर के बकावंड व बोधघाट थाने के प्रभारी रह चुके थे। सड़क हादसे में पत्नी व बच्चों समेत उनकी मौत हो गई है। पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है लेकिन कभी वापस दे नहीं सकता? दिमाग वाले ही दे सकेंगे जवाब !https://t.co/mpDduiWRHI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023