विस्फोटक के साथ माओवादी गिरफ्तार, बस स्टैंड से घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, हैदराबाद से लेकर आए थे विस्फोटक
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया।
दरअसल,पुलिस की टीम ने दंतेवाड़ा के बस स्टैंड से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लिक्विड एक्सप्लोसिव यानी तरल विस्फोटक भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी चारों माओवादी विस्फोटक लेकर हैदराबाद से रवाना हुए थे। वे नक्सलियों को इसकी सप्लाई करने मिरतुर जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा बस स्टैंड में घेराबंदी करते हुए इन नक्सलियों को धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस द्वारा उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि इस विस्फोटक के जरिए नक्सली सुरक्षाबलों के खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए माओवादियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।