एक करोड़ के इनामी नक्सली लीडर की मौत, माओवाादियों को बड़ा झटका !
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबी बीमारी से ग्रसित माओवादी लीडर मल्ला राजी रेड्डी उर्फ संग्राम उर्फ सायन्ना की दण्डकारण्य के जंगलों में मौत हो गई है। मोस्ट वांटेड नक्सलियों में शामिल मल्ला राजी की मौत माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
दरअसल, नक्सलियों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें जंगलों के बीच वर्दीधारी नक्सली एक शव के पास विलाप करते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दिल से संबंधित बीमारी के चलते मल्ला राजी रेड्डी का काफी समय से इलाज चल रहा था। लंबे समय से नक्सलियों के द्वारा उनका इलाज भी किया जा रहा था।
मूलत: तेलंगाना के करीमनगर जिले के पेदापली मंडल का रहने वाला मल्ला राजी रेड्डी छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही माओवादी विचारधारा से जुड़ गया था। पीपुल्स वार ग्रुप में सक्रिय रहने के दौरान उसने कई राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य किया।
सीपीआई (माओवादी) सेंट्रल कमेटी मेंबर मल्ला राजी रेड्डी छत्तीसगढ़ से लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिसा, तेलंगाना व महाराष्ट्र में सक्रिय था। वह पिछले काफी समय से बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में रह रहा था।
नक्सली लीडर की मौत की जानकारी लगते ही बस्तर पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है। मृत नक्सली की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है।
नक्सली मल्ला राजी रेड्डी की मौत पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया के जरिये मिला है। इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि मरने वाला नक्सली मल्ला राजी रेड्डी है, कि नही।
आईजी ने कहा कि विडियो के आधार पर फिलहाल कुछ नही कहा जा सकता है। जब तक कन्फर्म नही होता तब तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वीडियो की भी जांच की जा रही है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |