मालगाड़ी के इंजन में आगजनी करने वाला नक्सली गिरफ्तार, वायरलेस सेट लूटने का भी है आरोपी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने एक माओवादी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पर मालगाड़ी को रोक कर इंजन में आग लगाने व 02 वायरलेस सेट लूटने की घटना में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक 22 फरवरी 2022 की देर शाम बचेली व भांसी के बीच नक्सलियों ने रेल पटरी में बैनर लगाकर मालगाड़ी को रोका और इंजन में आग लगा कर फरार हो गए।
इस दौरान नक्सलियों ने 02 शासकीय वायरलेस सेट को भी लूटा था।
उक्त अपराध पर थाना बचेली में अप0 क्र0 15/2022 धारा 147,148,149,506(बी),395,435 भा द वि, 25,27 आर्म्स एक्ट, 150,151 रेल्वे अधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, लोसंनुनि अधि की धारा 3 के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
Read More :-
दो हार्डकोर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने IED के साथ बरामद किए 2000 के नोटhttps://t.co/estfZV0Q26
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2023
उक्त प्रकरण की जांच कर रही बचेली पुलिस ने 21.5.2023 को 01 संदिग्ध व्यक्ति को बचेली व भांसी के बीच रेल्वे पटरी की रेकी करते हुए पकड़ा।
पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कारम पिता स्व मंगू कारम उम्र 28 वर्ष निवासी पटेलपारा डुमरीपालनार, थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया।
उसने माओवादी संगठन में मिलिशिया प्लाटून कमांडर के पद पर कार्य करने व उक्त घटना में शामिल होने की बात कबूली। जिसके बाद आरोपी को दिनांक 21.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया है।
Read More :-
IAS Interview question: खाना खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर जाता है ? 99% लोग नहीं जानते जवाब, आपके लिए जानना है जरूरीhttps://t.co/4E0bff6cnp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2023
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |