कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी, वोटिंग से पहले नक्सलियों ने बैनर लगाकर जारी की चेतावनी
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्शाने की कोशिश की है।
नक्सलियों ने दो दिन पहले नारायणपुर जिले में भाजपा नेता की हत्या कर दी थी। वहीं अब बैनर, पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
भाकपा माओवादी के हवाले से लगाए गए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है।
बता दें कि नारायणपुर में नक्सलियों ने चुनाव से पहले अलग अलग क्षेत्रों में पर्चे लगाए हैं। पहाड़ी मंदिर के पास लगाए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को नामजद धमकी दी है।
नक्सली बैनर में चुनाव बहिष्कार की बात दोहराते हुए माओवादियों ने कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को मार भगाने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है। वोटिंग से 24 घंटे पहले नक्सलियों की इस धमकी से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |