Pensioners Pension, New Pay Scale, Pension Benefit : हजारों कर्मचारी शिक्षकों को बड़ा लाभ देने के बाद अब रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैं।
हाई कोर्ट में पेंशन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया हैं। 4 हफ्ते में उन्हें छठे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन करने के आदेश दिए हैं।
8000 रिटायर्ड कर्मचारी शिक्षकों को यह लाभ मिलेगा
पंजाब की सहायता प्राप्त स्कूलों में रिटायर्ड हुए 8000 कर्मचारी शिक्षकों को यह लाभ मिलेगा। बता दे की याचिका सत्य प्रकाश और अन्य कर्मचारियों द्वारा जारी की गई थी।
जिस पर अधिवक्ता सिम्भला के माध्यम से हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए कहा गया की सभी याचिका दायर करने वाले लोग पंजाब की सहायता प्राप्त स्कूलों से रिटायर्ड कर्मचारी है।
छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार पेंशन का लाभ
स्कूलों से रिटायर्ड कर्मचारी को अभी तक छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार पेंशन का लाभ जारी नहीं किया गया है।
दिसंबर 2023 को इस मामले में वित्त विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। जिसमें पेंशन द्वारा तय करने की सैद्धांतिक मजदूरी मजदूरी दी गई थी।
पंजाब सरकार को फटकार
अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। ऐसे में सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई और पूछा है कि सैद्धांतिक मंजूरी के बाद अब तक प्रक्रिया को पूरा क्यों नहीं किया गया?
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कहा कि कुछ औपचारिकता है अभी बाकी है। जिसके बाद सरकार को चार हफ्ते का समय दिया गया है। चार सप्ताह के भीतर पेंशन को दोबारा तय किया जाएगा।
इसके साथ ही हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक इस आदेश पर यदि कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो शिक्षा वित्त विभाग दोनों के सचिव को कोर्ट में खुद हाजिर होना होगा।
ऐसे में रिटायर्ड कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |