अब बिना ट्रेनिंग नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, ITDR सर्टिफिकेट अनिवार्य… रिन्यूअल को लेकर भी नियम में बदलाव
रायपुर @ खबर बस्तर। अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो अब आपको इसके लिए ट्रेनिंग से होकर गुजरना होगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने अब वाहन चालकों को बिना ट्रेनिंग के ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं करने का फैसला किया है।
नए नियम के मुताबिक, अब वाहन चालकों को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (ITDR) से सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य कर दिया है। वाहन चालकों को दो दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही अब ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।
बताया गया है कि वाहन चालकों का प्रशिक्षण रायपुर में होगा। फिर उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके आधार पर ही अब लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
Read More :-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में 920 पदों पर भर्ती… व्यापमं ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदनhttps://t.co/JVxD3OKECI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 16, 2023
अब हैवी व्हीकल लाइसेंसधारियों के रिन्यूअल के लिए सख्त नियम लागू किया गया है। जो भी वाहन चालक सर्टिफिकेट लेकर नहीं आएगा, उसका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जाएगा।
बता दें कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर अमित बेक ने इस नए नियम को लेकर आदेश जारी किया है, ताकि हर किसी को इस नए नियमों की जानकारी हो सके।
नए नियम के मुताबिक, भारी वाहन चालकों के साथ-साथ बस चालकों को भी लाइसेंस के लिए आईटीडीआर से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। चालकों को वहां से मिलने वाले सर्टिफिकेट को विभाग के सामने पेश किया जाएगा। तब वाहन चालकों के लाइसेंस की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
तकनीक का इस्तेमाल
रायपुर में बने आईटीडीआर सेंटर को एडवांस तकनीक से लैस किया गया है, जहां पर बेहतर गाइडेंस के साथ लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे हादसों में कमी आने का दावा किया जा रहा है।
ध्यान देने वाली बातें….
– ऐसे लापरवाह वाहन चालक, जिनका लाइसेंस पुलिस ने निलंबित कराया है, उन्हें भी आईटीडीआर से प्रशिक्षण लेना पड़ेगा।
– ट्रेनिंग के बाद ही चालकों का लाइसेंस दोबारा बहाल किया जाएगा।
– निलंबित लाइसेंस की बहाली के लिए लाइसेंस धारी को यहां दो दिन रूककर ट्रेनिंग लेकर सर्टिफिकेट हासिल करना होगा।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
तीन बिंदुओं पर जारी किए गए आदेश
- दो दिन हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग के बाद ही हैवी लाइसेंस नवीनीकरण जारी किया जाएगा।
- ट्रेनिंग फॉर बस ड्राइवर्स बिफोर कमेंसमेंट ऑफ एजुकेशनल सेशन अनुसार आईडीटीआर से ट्रेनिंग मिलने के बाद ही स्कूल बस चलाने अधिकृत किया जाएगा।
- ट्रैफिक वायोलेटर ट्रेनिंग फॉर वायोलेटर्स अनुसार सड़कों पर रेड लाइट जंप, शराब पीकर व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों का यातायात पुलिस से निलंबन प्रस्ताव आता है। ऐसे लोगों का प्रशिक्षण के बाद ही लाइसेंस बहाल किया जाएगा।
Read More :-
कोल्ड ड्रिंक पी रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड पर करता है राज, फेमस एक्टर के बचपन की फोटो को आपने पहचाना क्या ?https://t.co/9wDfIZBfWf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 15, 2023
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |