- फोटो स्टूडियो की आड़ में बन रहा था फर्जी आय प्रमाण पत्र, संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान पर की गई दंडात्मक कार्रवाई
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक फोटो स्टूडियो संचालक को फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बेरोजगारी भत्ता के लिए किए गए आवेदन में प्रार्थी द्वारा उक्त फर्जी आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया था। जिसकी जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ।
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर दंतेवाड़ा के बस स्टैण्ड में संचालित बाम्बे फोटो स्टूडियो में दबिश देकर संचालक पर दंडात्मक कार्यवाही की गई।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दिनांक 05.04.2023 को प्रार्थी महेश कुमार कश्यप तहसीलदार कुआकोण्डा ने थाना दन्तेवाड़ा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु जनपद पंचायत कुआकोण्डा में प्राप्त आवेदनों के जांच के दौरान आनलाईन पोर्टल में आवेदिका अंकिता भोगामी पिता राजेश भोगामी निवासी ग्राम बड़े हडमामुण्डा तहसील कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा द्वारा आवेदन के साथ संलग्न किया गया आय प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।
Read More :-
शिक्षक प्रमोशन : एक साथ 950 शिक्षकों का प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश… यहां देखिए पूरी लिस्टhttps://t.co/ZM6wyKhQcE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
उक्त आवेदन पत्र की जांच कार्यालयीन रिकार्ड एवं आनलाईन ई-डिस्ट्रिक पोर्टल में जांच करने पर उक्त आय प्रमाण पत्र आकाश भोगामी पिता राजेश भोगामी निवासी बड़े हडमामुण्डा तहसील कुआकोण्डा के नाम पर दिनांक 23.09.2022 को जारी होना पाया गया।
उक्त संबंध में आवेदिका ने प्रार्थी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया गया कि आवेदिका अपने फोटो खिचवाने हेतु दंतेवाड़ा के न्यु बाम्बे फोटो स्टुडियो दन्तेवाडा गई थी। वहां पर किसी दो अन्य व्यक्तियों द्वारा आय प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा था।
Read More :-
सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरीः इन 1 करोड़ लोगों को मिलेगा डूबा पैसा, सेबी लौटाएगी 5000 करोड़ रूपए, जानिए कब वापस मिलेगी सहारा की रकम !https://t.co/qwukCOMwGM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
दुकानदार अमन अंसारी को आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध मे पूछी तो उसने कहा कि मै तहसील कार्यालय से जल्दी आय प्रमाण पत्र बनाकर दूंगा। तब आवेदिका ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये संबंधित दस्तावेजो के साथ शुल्क के रूप में 100 रूपये दुकानदार अमन अंसारी को दिए।
इसके बाद आवेदिका अंकिता भोगामी को दुकानदार के द्वारा 01 घंटे में आय प्रमाण पत्र दे दिया गया। जिसे आवेदिका के द्वारा दिनांक 01.04.2023 को बेरोजगार भत्ता योजना हेतु आनलाईन आवेदन किया था जो बाद में उसे मालूम पड़ा कि उक्त आय प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाया गया है।
उक्त दुकानदार अमन अंसारी द्वारा प्रार्थी तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा तथा लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय कुआकोण्डा के पदमुद्रा का दुरूपयोग कर कूटरचना करते हुये फर्जी दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 26/ 2022 धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 472, 473 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अमन अंसारी से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु उपयोग किये गये कम्प्यूटर, यू.पी.एस., प्रिन्टर / स्केनर को जप्त किया गया है।
पुलिस ने फोटो स्टूडियो संचालक आरोपी अमन अंसारी को दिनांक 06.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?https://t.co/OSR69dwI0i
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 7, 2023